What is bs6 vehicle, engine, technology? क्या है ये बी एस सिक्स , गाड़ी इंजन , तकनीक ?

Hello दोस्तों तो कैसे है आप ? आज कल सब गाड़िया चलाते है | गाड़ी चलाते वक्त खूब मज़ा भी आता है | पर आप को पता है के पर्यावरण Environment पर क्या असर पड़ता है | ओजोन लेयर में बड़े बड़े गड्ढे पड़ जाते है , और सूरज के परा बेंगानी किरणे धरती पर आ जाते है और हमारी वाट लगा देते है | हमारे गाड़ी चलने से कार्बन डायोक्साइड , कार्बन मोनोक्साईड , हायद्रोकार्बन, पार्टीक्युलेटर मेटर, नायट्रोजन ओक्साइड  जेसी  खातर नाक हवाए उत्पन्न होती है जो हम मनुष्य को सांसे लेने में तकलीफ देती है | तो हम क्या करे ? गाड़ी चलाना छोड़ दे ? बबुआ एसी बात नहीं ? काहे गाड़ी चलाना छोड़े ? इसके लिए कोई उपाय तो होगा ?

ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे वाली विडियो भी देख सकते है |

बिगड़ते वातावरण को देखते हुए बड़ी बड़ी मतलब सभी कंपनियों ने नयी इंजन बनाने की सोची जो कम ये सब ज़हरीली वायु उत्पन्न करे | जिस का नाम BS- 6 दिया गया अभी मन में प्रश्न आ रहा है के ये BS क्या है ?  BS का पूरा मतलब भारत स्टेज है जो भारत सरकार ने एक स्टैण्डर्ड FIX है जिसमे आपका वेहिकल कितना प्रदुषण निकालता है |

kia seltos bs6
Image Credit : kia.com

भारत सरकार ने ये एलान किया है के आप 1 अप्रैल 2020 के बाद से BS6 के कम मानको वाली गाड़िया नहीं खरीद सकते | अब BS6 का इंधन BS4 के इंधन से अलग है आप BS6 के वाहनों में BS4 का इंधन नहीं डलवा सकते क्यों के BS6 के इंधन में BS4 के इंधन के तुलना में सल्फर की मात्र बहुल कम होती है | जैसे BS4 के इंधन में 50 पीपीएम सल्फर होता है और BS6 के इंधन में 10 पीपीएम सल्फर होता है | BS4 वाली गाडियों की तुलना में BS6 वाली गाड़िया महँगी मिलने वाली है |

अब सवाल ये उठता है के कीमत BS4 के मुकाबले BS6 की कीमत कितनी ज्यादा होगी ? खास करके पेट्रोल गाडियों में और छोटी इंजन जैसे के 1 लीटर 1.5 लीटर और 1200 या 1500 CC इंजन वाली गाडियों में खास फरक नहीं पड़ेगा 10,000 से ले के 15,000 का फरक पड़ सकता है पर डीज़ल इंजन या बड़ी इंजन वाली गाड़िया जैसे के 2 लीटर और 2500 CC से ज्यादा बड़ी इंजन वाली गाडियों में 70,000 से लेके 1,00,000 तक फरक पड़ सकता है | सभी कंपनिया अपनी BS4 गाड़िया बेचने के लिए अपनी गाडियों को भरी मात्रा मे DISCOUNT देके बेच रही है STOCK ख़तम करने के लिए |

swift bs6
Image Credit : marutisuzuki.com

तो हमे क्या करना चाहिए BS4 वाली गाड़ी ले या BS6 वाली गाड़ी ले ? यदि हम लम्बे समय तक अपनी गाड़ी चलाने या लम्बे समय तक USE करने वाले है तो हम अभी BS4 वाली गाड़िया खरीद सकते है क्यो के 10 साल या उसके बाद गाडियों की RESELL VALUE में कुछ ख़ास फरक नहीं पड़ेगा पर आप नयी नयी गाडिया घुमने के शोकिन है और आप 3 या 4 साल के अन्दर आप अपनी गाड़ी बेच देते है तब आप कृप्या BS6 वाली गाड़िया ही ले | क्योकि BS4 वाली गाडियों के मुकाबले BS6 वाली गाडियों की RESELL VALUE ज्यादा है | हा एक बात याद रखनी है के अपने BS6 वाली गाड़ी में BS4 वाला इंधन नहीं डाल न है वरना आप का गाड़ी का इंजन बिगड़ सकता है क्योकि दोनों के इंजन में बोहोत बदलाव है इसलिए | मगर हा आप BS4 वाली गाड़िया में BS6 वाला इंधन पेट्रोल या डीज़ल डलवा सकते है इसमें आप को कोई परेशानी नहीं होगी |

तो आज के लिए बस इतना ही अगर कोई दुविधा हो तो आप comment में हमसे सवाल पूछ सकते है | मिलते है आप से अपने अगले नए Article में तब तक के लिए आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। Take Care.

Video Credit : YT The Financial Express

12 thoughts on “What is bs6 vehicle, engine, technology? क्या है ये बी एस सिक्स , गाड़ी इंजन , तकनीक ?”

  1. Having read this I thought it was extremely informative. I appreciate you taking the time and effort to put this informative article together. I once again find myself spending a lot of time both reading and leaving comments. But so what, it was still worthwhile! Joy Huey Reggie

    Reply
  2. A lot of thanks for your entire hard work on this site. My niece really loves managing internet research and it’s really obvious why. Most of us learn all about the lively method you make effective tips and hints through your website and as well as increase participation from some other people on this area of interest so my child is really discovering a whole lot. Have fun with the rest of the year. You are always performing a really great job.

    Reply
  3. I have been surfing online more than three hours these days, but I never discovered any attention-grabbing article like yours. It is beautiful value enough for me. In my view, if all website owners and bloggers made excellent content material as you did, the internet might be a lot more useful than ever before.

    Reply
  4. Excellent read, I just passed this onto a friend who was doing a little research on that. And he actually bought me lunch because I found it for him smile Therefore let me rephrase that: Thank you for lunch!

    Reply

Leave a Comment