Microsoft and Reliance Jio Collaboration. माइक्रौसौफ़्ट और रिलायंस जिओ का मिलन .

Hello Guys तो कैसे है आप सब ? जी हा आप सब ने सही सुना अब माइक्रौसौफ़्ट और रिलायंस जिओ का मिलन होने जा रहा है | माइक्रौसौफ़्ट और मुकेश अम्बानी का रिलायंस जिओ Already भागीदार हो चुके है | अभी ये दो कंपनियों का मिलन भारत और कई देशो में Digital क्रांति में तेहेल्का मचा देगा | रिलायंस जिओ भारत की सबसे बड़ी Telecom कंपनी है | अभी रिलायंस जिओ पास 38 करोड़ 70 लाख उपभोग्ताए है | दोनों कंपनियों में साझेदारी ऑगस्ट 2019 को Azure क्लाउड कम्प्यूटिंग जिसका होस्टिंग और सर्वर भारत में रिलायंस जिओ के पास है | Azure आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस और ऑफिस 365 जिओ के Connectivity से डिजिटल समस्याओ को दूर कर उसमे क्रांति ला देगा |

अभी दोनों कंपनिया मिलके Cloud Computing आगे बढ़ाएंगे और जिओ इसमें सब को जोड़ेगा | एक नया ECO System बनेगा जिसमे रिलायंस Jio का पहला कदम होगा | Jio भारत में हर जगह पर Data Center बनाएगा,  और इसी Data Center में माइक्रौसौफ़्ट Azure Platform तैनात करेगा | इससे Reliance Jio निवेश की गति बढ़ गयी है | Microsoft रिलायंस Jio पे 2 अरब डॉलर निवेश करेगी | ये Data Center 7.5 मेगा वोट बिजली को Use करेगा | जो गुजरात और महाराष्ट्र में अभी से स्थित किया हुआ है | भारत के सभी व्यापार के ज़रूरत को ध्यान में रख के Microsoft Azure Platform और Cloud Sollution का विकास किया जायेगा |

Cloud Computing
Cloud Computing

भारत के सभी नए उद्योग व्यापार को कम दामो में Cloud Computing सेवाओ का एक मंच मिलेगा | और माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से Office 365 की सेवाए भी मिलेगी ?

अभी आप सोच रहे होंगे के ये Cloud Computing क्या है ?

आजकल Personal Computers सभी के पास है , जिसमे लोकल Hard Disk लगी होती है , जिसमे आप की Files आप का डेटा  Store रहता है | सोचो के आप व्यापर के सिलसिले में किसी  और राज्य या कही अन्य देश में गए है और आप का सारा Business data आप के Personal Computer में है | जिसे कही और Access नहीं किया जा सकता | तो फिर क्या करे ? कुछ एसा हो जहा पे आप की सारी Files और Data एसी जगह पे रखा हो के जहा पे Internet के जरिए उसे पा सकते है उसे बदल सकते है और Store भी कर सकते है चाहे आप दुनिया के किसी भी कोने में हो | तो इसे हम Cloud Computing कहेंगे |

आजकल कोई भी व्यापर शुरू होता है तो वो अपनी Website बनवाता है | इसके लिए Servers खरीदना पड़ता है | Servers के साथ उसके Security भी ज़रूरी है जिस को कोई आप से आप का data कोई चुराना ले | इन सब में मैनेजमेंट की लगत बढ़ जाती है , और हम अपने ही व्यापर में पूरी तरह से ध्यान नहीं दे पाते | क्या एसा हो सकता है जो Servers किसी का हो Security और Risk Management भी उसी का हो हम बस Internet के ज़रिये अपनी Files या Data वाहा पे Store कर सके उसे पा सके और उसपे Editing भी कर सके | ये सब Cloud Computing के ज़रिये हो सकता है | आप विश्व में जहा कही भी जाते है Cloud Computing के ज़रिये आप का व्यापर आप के साथ साथ चलता रहता है | मतलब Data Storage को अपने व्यापार के लिए Online खरीद लेना कम दामो में और कही पर भी अपना data पा लेना |

तो Reliance Jio आप के व्यापार के लिए भारत में जगह जगह पर अपने Data Centers लगा रहा है साथ में Jio का फास्ट Network भी दे रहा है और Microsoft कंपनी Azure, Office 365  और भी कई ऐसी सुविधाए दे रहा है जिससे कम दामो में भारत के व्यापारियों की उन्नति और ज्यादा तरक्की हो | जिससे भारत के व्यापारी दुनिया भर में अपना उत्पाद Product ले जा सके और भारत के विकास में क्रांति ला सके | Online Video Conferancing , Online Meeting , Presentation, Cyber Security आसन हो जाता है | जहा पे Cloud Computing अंग्रेजी के आलावा कई लोकल भाषाओ में उपलब्ध होगी | जहा पे हर राज्य अपनी अपनी लोकल भाषाओ में व्यापार कर सकेंगे | पहले से व्यापार आसन हो जायेगा |

Mubadala
Mubadala

आनेवाले दिनों में Jio Mart भारत के 200 शहेरो में खुलने जा रहा है | जो Bigbasket Grofers के तरह Grocery की दुनिया में तहलका मचा देगा | सिर्फ Microsoft ही नहीं बलके सऊदी अरेबिया में अबू धाबी के Mubadala 1 अरब 20 करोड़ डॉलर की निवेश Reliance Jio में करेगी | इन दिनों COVID – 19 का खतरा बढ़ता ही जा रहा है , और इसी के मद्दे नजर रखते हुए आने वाली भारतीय व्यापार में Cloud Computing जोर पकड़ेगी | अब ज़माना Technology के और ज़माने के साथ तालमेल बिठा के चलने का है |

तो अब के लिए बस इतना ही अगर आप Cloud Computing के बारे में और भी ज्यादा जानना चाहते है तो आप मुझे comment कीजिये जितनी ज्यादा comments होगी उतना ही मुझे काम करने में और Article लिखने में मुझे प्रेरित करता है | मिलते है आप से अपने अगले नए Article में तब तक के लिए आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। Take Care.

7 thoughts on “Microsoft and Reliance Jio Collaboration. माइक्रौसौफ़्ट और रिलायंस जिओ का मिलन .”

  1. Do you have a spam problem on this blog; I also am a blogger, and I was wanting to know your situation; many of us have developed some nice procedures and we are looking to trade solutions with other folks, please shoot me an email if interested. Gipsy Inigo Brandise

    Reply
  2. You made some good points there. I looked on the net for more information about the issue and found most individuals will go along with your views on this web site. Carlen Kippie Zosema

    Reply
  3. WP Rentals can benefit both hosts and travelers. Hosts get to meet people from around the world while making a little extra money, and travelers can often stay for less than the cost of a hotel room. In addition, many travelers enjoy accommodations that offer a different experience from standard hotels. Coralie Alisander Butch

    Reply
  4. My partner and I stumbled over here by a different page and thought I might check things out. I like what I see so now i am following you. Look forward to checking out your web page yet again. Sherie Shem Beverie

    Reply

Leave a Comment