Meri pyaari tulsi . मेरी प्यारी तुलसी |

Hello दोस्तों आज एक पति पत्नी की दर्दनाक दास्ताँ बयान करने जा रहा हु | आशा करता हु के आप ये दास्ताँ अंत तक जरुर पढेंगे |

थोड़ी देर पहले मेने अपनी पत्नी तुलसी को मार डाला | मेने अपने हाथो से ज़हर वाला दूध पिलाया उसे | सोचने वाली बात क्या है पता है आप को ? तुलसी जानती थी के में उसे मार डालने वाला हु | वो ये भी जानती थी के दूध वाले गिलास में ज़हर मिला हुआ है | फिर भी उसने मेरे हाथो से वो गिलास ले कर ज़हर वाला दूध पी गयी | दूध पीने के बाद उसने कहा स्माइल करते हुए मुझे कहा मुझे तुम्हे आखरी बार अपनी बाहों में जकड के गले लगाना है , और तुम्हारे आँखों को चूमना है | मैं  कुछ कह न सका | क्या कहता ? बस उसे अपनी बाहों में जकड के पकडे रखा था | उसने मेरे दोनों आँखों को चूमा , और वो मेरी बाहों में सो गयी | मैंने उसे बिस्तर पे अच्छी तरह से सुला दिया |

तुलसी जैसी पत्नी का मिलना भाग्य की बात है | ये एसी लड़की थी जो अपनी पति को दिलो जान से चाहती थी , अपनी सास सासुर का सम्मान करती थी और उसके लिए अपना घर संसार ही सब कुछ था | उसके लिए उसका पति ही उसकी दुनिया थी | तो मैंने अपनी पत्नी को क्यों मारा ? उसकी जान क्यों ली ?Hmmm…. सुन कर आप लोगो का दिल तड़प उठेगा | तुलसी को मारा क्योकि माँ ने कहा था | अब आप लोग कहेंगे के माँ ने कहा और आपने अपनी पत्नी को मार डाला ? कारण ये है के माँ तुलसी को घृणा करती थी और में अपनी माँ को खूब मानता था उनका हुक्म हमेशा मेरे सर आँखों पर होता था | माँ को कभी तुलसी पसंद नहीं थी , क्योकि वो अनाथ थी | उसके माँ बाप का कोई ठिकाना न था | वो बचपन से अनाथ आश्रम में पली बढ़ी | उसकी कड़ी मेहनत और परिश्रम से उसने Graduation किया था | हम ने Love Marriage किया था , और हमारे प्रेम विवाह को माँ बाबुजी  ने कभी नहीं अपनाया | उनके लाख मन करने के बावजूद मैंने तुलसी से विवाह किया |

Image Credit : Bhringu Pandit Dot Com

तुलसी भी बोल रही थी के माँ बाबा को मै पसंद नहीं हु तो विवाह करना उचित नहीं होगा पर वो मेरे जिद के आगे हार गयी ,और क्यों न हारती  वो मुझे बोहोत चाहती थी | हमारे विवाह के बाद वो घर में सब का ख्याल रखने लगी Specially माँ बाबूजी का | फिर भी तुलसी के थोड़ी सी गलती से माँ उसे बोहोत डाट देती | पर तुलसी कभी कुछ भी नहीं बोलती | बस चुपचाप सुन लेती | उसकी तकलीफ को मै अपने प्यार से Replace करने की कोशिश करता | मैंने तुलसी को बोहोत बार कहा के हम दोनों अलग हो जाते है और कही किराये पे घर खरीद लेते है | वो मुझे बोलती माँ बाबा अगर कुछ बोले तो वो हमारे भले के लिए ही होता है इसमें अलग होने वाली कौन सी बात है | उसके जन्म से ही उसे  कभी माँ बाबा का प्यार नहीं मिला था | उसने सोचा था के शादी के बाद सास ससुर में माँ बाबुजी का प्यार तलाश करेगी | पर वो कहावत बोलते है न के “प्यासा अगर कुए के पास पहोंच भी जाये तो कुआ खली ही मिलता है |”

तब अगर तुलसी मेरी बात मन लेती और अलग हो जाते तो आज मेरी तुलसी मेरे साथ होती | कुछ दिनों से माँ की तबियत ख़राब  थी | मेरी तुलसी माँ की खुब सेवा चाकरी करती थी | उस दिन माँ ने मुझे कमरे में अकेले बुलाया | माँ ने कहा तेरे पास से कुछ मांगूंगी तू दे सकेगा ? ये मेरी आखरी इच्छा होगी | माँ की बाते मुझे दिल में काटे की तरह चुभ ने वाली थी | मैंने कहा हा माँ बोलो ? माँ ने बोला के मेरे सर पे हाथ रख के कसम खा जो में बोलूंगी वो करेगा तू ? मैंने बोला ठीक है माँ में कसम खता हु अब बोलो ? माँ ने बोला उस तुलसी को छोड़ दे या तो फिर मार दाल जब तक वो यहाँ रहेगी मुझे मर के भी सुकून नहीं मिलेगा ? मैं कुछ कहना चाहता था पर माँ ने मेरी बात बीच में काट ते हुए मुझे बोली देख तूने मेरी कसम खायी है अब मुह मत बना ? अब बोल तुझे अपनी माँ ज्यादा प्यारी है या अपनी तुलसी ? मैं कुछ कहे बगैर वह से चला जा रहा था | सामने मेरी तुलसी थी उसके हाथ में पानी का गिलास और आँखों में आंसू थे | मुझे लगा था के उसने सब सुन लिया है | मै कुछ कहे बिना वह से निकल लिया | उस दिन रात तो तुलसी मुझे बोहोत प्यार करने लगी | मेरे मन में बोहोत सारा प्यार भर दिया | उसके प्यार के रंग में मैं पूरी तरह दूब गया | मेरी तुलसी ने मुझे कहा के अगर मैं तुम्हारी जगह पे होती तो मैं अपनी माँ की बात मान लेती | मैं आश्चर्य चकित होक अपनी तुलसी के आँखों में देख रहा था | मेरे आँखों मे से अश्रुधाराए बहने लगी थी | तुलसी ने मेरे आँखों को चूमा और आंसुओ को पोछ दिया | दो दिन तक मेरी तुलसी ने मुझे जो प्यार दिया था वो कल्पनाओ के परे था |

Image Credit : Google

क्या वही उसका आखरी प्यार था जो मुझे मिला था ? और आज मैंने अपनी तुलसी को मार डाला | मेरी तुलसी को पता था के मैं उसे मार डालूँगा पर उसे क्या पता था के मैं भी उसके बिना जी नहीं सकूँगा | उसको क्या लगा के मैं अपनी माँ की ही बाते मानुगा और अपने प्यार की कोई कदर नहीं करूँगा ? Hmmmmm… तो क्या हुआ मैंने अपनी माँ की बाते मान कर अपनी तुलसी को मार डाला, पर अपने प्यार के खातिर जो अपनी तुलसी के खातिर मैं भी नहीं जीऊंगा | मुझे पता है उपरवाला मुझे कभी माफ़ नहीं करेगा जो ज़हर वाला दूध मैंने अपनी तुलसी को दिया था वो आधा था | और बाकी आधा ज़हर वाला दूध मैंने अपने लिए रखा था जो मैंने पी लिया |

माँ को कुछ बोलना था …… माँ तुम्हे पता है के माँ के सर की कसम किसीको नहीं देना चाहिए | माँ जैसे किसी भी बच्चे का दिल होता है तो पत्नी उस दिल की धड़कन होती है | अगर धड़कने ही रुक जाये तो दिल भी धड़कना बंद कर देता है | जीने के लिए दोनों का ही होना ज़रूरी है | माँ मैंने तुम्हारी बातें मानी पर साथ साथ अपनी तुलसी के प्यार की भी कदर कर ली | अब तुम मेरी आखरी इच्छा पूरी कर देना माँ ? माँ तुम मुझे और मेरी तुलसी को एक ही चिता में जलना , और हां माँ श्राद्ध तिन लोगो का करना | ये तीसरा कौन है आप सोच रहे होंगे ? मैं, मेरी तुलसी और हमारा संतान तो मेरी तुलसी के गर्भ में था | माँ मुझे पता है के तुम कल खूब रोने वाली हो | तुम्हारे रोने की आहाट पुरे घर में गूँज उठेगी | तुम्हारी संतान मर गयी तो तुम को बोहोत कष्ट होगा ? और आप ही बताओ के मेरी संतान के लिए मेरे मनमे कितना कष्ट हुआ होगा जब तुमने मेरी तुलसी को ………..|

माँ समज रही हो ? माँ क्या आप जानती हो के तुलसी को ज़हर वाला दूध पिलाने के बाद उसके हाथ मेसे एक चीठ मिली उसमे लिखा था मैं Daddy बन ने वाला था | वो जानती थी के अगर उसने मुझे पहले बता दिया होता तो मैं उसे वो ज़हर वाला दूध न पिलाता | माँ तुम्हे पता है तुलसी अपने आखरी वक्त में क्या बोल रही थी , के माँ का खयाल रखना | पगली ये भी नहीं जानती थी के माँ का खयाल रखने वाला मै भी नहीं रहूँगा | माँ तुम अपना ख्याल रखना | मेरा आखरी वक्त आ चूका है मै भी अपनी तुलसी के माथे पे आँखों को गालो को आखरी बार चूमना चाहूँगा और उसके पास ही अपना दम तोडना चाहूँगा |

हां माँ मेरी तुलसी और मेरी मौत का ज़िम्मेदार कोई नहीं है | हम अपनी मरजी से ये दुनिया छोड़ रहे है |

Dosto ये दर्द भरी दास्ताँ आप को कैसी लगी comment मै ज़रूर बताना |

19 thoughts on “Meri pyaari tulsi . मेरी प्यारी तुलसी |”

  1. Everything is very open with a precise description of the challenges. It was really informative. Your site is very useful. Many thanks for sharing! Hillary Corny Micheil

    Reply
  2. Hi there, I do think your site could be having web browser compatibility problems. Whenever I take a look at your blog in Safari, it looks fine however when opening in I. E., it has some overlapping issues. I simply wanted to give you a quick heads up! Other than that, great site! Misti Leonardo Kryska

    Reply
  3. Thanks for sharing excellent informations. Your site is so cool. I am impressed by the details that you have on this website. It reveals how nicely you understand this subject. Bookmarked this website page, will come back for more articles. You, my friend, ROCK! I found just the information I already searched everywhere and just could not come across. What an ideal web site. Florry Chip Zakaria

    Reply
  4. Great – I should definitely pronounce, impressed with your site. I had no trouble navigating through all the tabs and related information ended up being truly simple to do to access. I recently found what I hoped for before you know it in the least. Reasonably unusual. Is likely to appreciate it for those who add forums or something, site theme . a tones way for your client to communicate. Nice task..

    Reply

Leave a Comment