How to File Income Tax Return Online. इनकम टेक्स रिटर्न फ़ाइल ऑनलाइन कैसे करे ?

Hello दोस्तों तो कैसे है आप सब तो आज हम ज़िक्र करेंगे इनकम टेक्स रिटर्न फ़ाइल ऑनलाइन कैसे किया जाए वैसे तो हम इनकम टेक्स रिटर्न फ़ाइल करने के लिए किसी सी. ऐ . , वकील या फिर , टैक्स कंसलटेंट की मदद लेते है और उनको हम फ़ीस भी देते है | पर सोचिए के हमें खुद ही इनकम टेक्स रिटर्न फ़ाइल करना आ जाये तो कैसा रहेगा ? बोलो बोलो ? हमें टैक्स की नोलेज भी मिल जाएगी ? टैक्स कैसे बचा सकते है वो भी सिखने को मिल जायेगा | तो फिर चलिए हम और आप इस राज़ को खोलते है और जानते है के इनकम टेक्स रिटर्न फ़ाइल ऑनलाइन कैसे किया जाये ? आप सब के सहजता के लिए हम ने एक विडियो भी निचे दिया हुआ है तो आप वो भी देख सकते है |

सब के पास स्मार्ट फ़ोन तो होगा ही उसमे गूगल क्रोम या फिर कोई भी Browser ओपन करलो जो भी आप के smart phone में है | फिर ये वाला लिंक को ओपन कीजिये

https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home

Home Page

अगर आपने कभी रिटर्न फाइल नहीं किया तो निचे दिखाए गए image के मुताबिक Register Your Self पर क्लीक कर दीजिये . फिर select user type में indivisual select करके continue कीजिए फिर यहाँ आप अपनी details भर दीजिये जैसे की पान नम्बर,  आप का सरनेम , आप का नाम , डेट ऑफ़ बर्थ, Residential Status , फिर continue करके Registration कर लीजिए |

Register Page

उसके बाद home page में जाके login कीजिये यहाँ पे id password जो भी आप ने set किया हो दाल दीजिये आप की id आप का pan नंबर होगा |

E File

e-File टेब में जाइये पहला option income tax return पे click कीजिए Assessment Year 2020-21 सिलेक्ट कीजिये ITR Form Number में ITR-1 select कीजिए Filing type में Original/Revised Return select कीजिए submission mode में  prepare and submit online select कीजिये | फिर continue पे click कीजिये | फिर आपको General Instruction दिखाई देंगे वो आप पढ़ लीजिए |

Part A General Information में आप की Informations होगी वो आप check करके update कर लीजिए फिर आप Computation of Income and Tax में click कीजिये | निचे दिखाए गए सरे इमेज में सभी डाटा ध्यान से भरिये जैसे के आप की Income आप के Savings वगैरह वगैरह फिर Preview and submit में click कर दीजिये अगर कोई डाटा Fill करने मे बाकी रह गया है जो Red Colour का * मार्क वाला होगा वो Fill कर दीजिये Submit करने से पहले सारे  data एक बार verify कर लीजिए फिर Submit कर दीजिये | आप हमारी निचे की विडियो भी देख सकते है |

अगर आप को कोई भी परेशानी हो तो आप हमें निचे comment प्रश्न पूछ सकते है |

अब हम आप को tax slab दिखायेंगे

60 बरस के कम उम्र के लोगो के लिए

क्रमसूचिटेक्स  %
12,50,000 तकटेक्स माफ़ी
22,50,000  से 5,00,000 तक5 %
35,00,000  से  10,00,000 तक20 %
410,00,000 से ज्यादा ……30 %

60 बरस से ८० बरस के उम्र के लोगो के लिए

क्रमसूचिटेक्स  %
13,00,000 तकटेक्स माफ़ी
23,00,000  से 5,00,000 तक5 %
35,00,000  से  10,00,000 तक20 %
410,00,000 से ज्यादा ……30 %

८० बरस से ज्यादा के उम्र के लोगो के लिए

क्रमसूचिटेक्स  %
15,00,000 तकटेक्स माफ़ी
35,00,000  से  10,00,000 तक20 %
410,00,000 से ज्यादा ……30 %

तो इस Article में बस इतना ही | मिलते है आप से अपने अगले नए Article में तब तक के लिए आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। Take Care.

17 thoughts on “How to File Income Tax Return Online. इनकम टेक्स रिटर्न फ़ाइल ऑनलाइन कैसे करे ?”

  1. whoah this weblog is fantastic i like studying your articles. Stay up the great paintings! You recognize, lots of people are hunting around for this info, you could aid them greatly. Dorella Darn Tremaine

    Reply
  2. I’m really enjoying the theme/design of your site. Do you ever run into any internet browser compatibility issues? A small number of my blog visitors have complained about my website not working correctly in Explorer but looks great in Chrome. Do you have any advice to help fix this issue?

    Reply

Leave a Comment