How to survive from Financial Crisis after Lockdown? Tricks to avoid Unemployment? लोकडाउन के बाद वित्तीय संकट से कैसे बचे ? बेरोज़गारी से बचने का उपाय।

Get Better Opportunities

Hello दोस्तों अभी लोकडाउन चल रहा है, और अभी सब से बड़ी समस्या होने वाली है लोकडाउन के बाद वो है रोजगारी की समस्या। Corona Crisis और Lockdown के कारण दुनिया भर में बड़ी से बड़ी कम्पनिया बिज़नेस टूट चूके है। सभी वित्तीय समस्या Financial Crisis से परेशान है।

सोचिए अगर किसी की नौकरी चली जाती है तो क्या होता है।

  • तो उस वक्त उस पर क्या असर पड़ेगा ?
  • सब से पहले उसके आय में कमी होगी।
  • इसके कारन उसे कही पे भी ऋण (Loan) नहीं मिलेगा।
  • शारीरिक और मानसिक रूप से वो टूट जायेगा।
  • उसे निराशा, चिंता, भय सताती रहेगी।
  • उसके परिवार पर बुरा असर पड़ेगा।
  • सभी तरफ से वो टूट जायेगा।
  • उसे किसी पर विश्वास नहीं रहेगा।
  • वो हर वक्त गुस्सा और हताश में रहेगा।
  • सोचिए ये सब कितना भयानक लग रहा है सोचने में भी। तो अब क्या करे ?
work from home and earn
work from home and earn

तो इन सबसे बचने का उपाय क्या है।

  • सबसे पहले भावनात्मक रूप से आप को ठीक होना पड़ेगा।
  • मन शांत रखना पड़ेगा।
  • अपने शरीर को स्वस्थ रखना पड़ेगा।
  • खाली नहीं बैठना  है आप को सुबह उठ कर कुछ व्यायाम Exercise करो ।
  • अपने खाने पिने का ध्यान रखो ।
  • अपने खाली  समय में कुछ नया सीखो।
  • अगर आप की Job चालू है तो अपने Seniors से संपर्क रखिए।
  • उनको नए नए विचार Ideas बताओ।
Digital Marketing
Digital Marketing
  • Lockdown के बाद Tech Job, Digital Marketing और Cyber Security की मांग  बढ़ने वाली है, तो इसके लिए अभी से कमर कस लो।  
  • सकारात्मक Positive चीज़े पढ़ो।
  • सोचो के घर बैठे Business कैसे चलाया जाए।
  • Online Course सीखो और अपने कौशल्य Skill में बढ़ोतरी करो।
  • नए नए रिश्ते बनाओ।
  • खूब महेनत करो।
  • नए नए काम सिखने की चाह रखो क्यों के  ” जहा चाह वहा राह ” ।
  • सोचो आप के पास कितनी धनराशि Savings पड़ी है। उसे सही जगह पे खर्च करो।
  • अपने आप को तैयार रखो क्योकि जब Lockdown खुलेगा सभी व्यवसाय Business शुरू होंगे तो फिर से Skilled कर्मचारियों की ज़रूरत पड़ेगी तब आप Six मार सकते है अपने Career पे।
six at career
six at career
  • अपना और अपने परिवार वालो का ख्याल रखो।
  • इस समय टूटना बिलकुल नहीं है।
  • कहते है अच्छा अंदर जायेगा तो बहार Output भी अच्छा ही आएगा।
  • अच्छे किताबे Books पढ़ो।
  • अगर आप Job ढूंढ रहे हो तो अपने आप को Promote करने में कोई कसर न छोडो।
  • अगर आप की Job चली गयी है, तो किसी को मत कोसो क्योकि आपको उससे भी बड़ी Opportunity मिलने वाली है।
  • सभी के साथ अच्छे रिश्ते बनाये रखो।  किसी के साथ झगड़ा मत करो।
  • सुबह उठ के ध्यान Meditation करो , इससे आपके दिमाग के  Nurons अच्छे से काम करेंगे।
  • अपने ऊपर विश्वास रखो।
  • और दुनिया जीत लो।

तो इसी तरह से मैं आप को Motivate करता रहूँगा। आप को कौन सा Course पसंद है। Digital Marketing या Cyber Security या कोई और Course नीचे Comment करके बताये। तो मैं मिलूंगा आप को अपने अगले  Article पे तब तक के लिए आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। Take Care.

2 thoughts on “How to survive from Financial Crisis after Lockdown? Tricks to avoid Unemployment? लोकडाउन के बाद वित्तीय संकट से कैसे बचे ? बेरोज़गारी से बचने का उपाय।”

Leave a Comment